Tuesday, 20 October 2020
GOLD PRICE
Gold Price- सोने में फिर आई तेजी, चांदी भी 2,500 रुपये हुई महंगी
Gold की कीमतों में 1.3 फीसदी तो चांदी के दाम में 4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.Gold की कीमतों में 1.3 फीसदी तो चांदी के दाम में 4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये में मजबूती और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की ओर से राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीदों के कारण सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, सोमवार को भारत में सातवीं बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) सब्सक्रिप्शन के लिए खोला जा रहा है.नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में सोने के दाम (Gold Price) बढ़ गए हैं. एमसीएक्स में शुक्रवार को गोल्ड का वायदा भाव 650 रुपये यानी 1.3 फीसदी बढ़कर 50,817 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम (Silver Price) 2,500 रुपये रुपये तक बढ़ गए हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये में मजबूती और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की ओर से राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीदों के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.
दिवाली तक सोने में बड़े उछाल या गिरावट की उम्मीद नहीं
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतें आने वाले दिनों में एक दायरे में रह सकती हैं. दिवाली तक सोने की कीमतों में कोई बड़ी तेजी या बड़ी गिरावट के आसार नहीं हैं. दिवाली पर भी सोना 50000-52000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस (Geojit Financial Services) का कहना है कि डॉलर में गिरावट के कारण सोने की कीमतों पर असर दिख रहा है. एमसीएक्स में गोल्ड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से बढ़ रही हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment